नई दिल्लीः हज यात्रा 2026 को लेकर देशभर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, लेकिन इस बार आवेदन प्रक्रिया को लेकर मुस्लिम समुदाय में असंतोष देखा जा रहा है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 7 अगस्त 2025 तय की थी, लेकिन अभी भी सैकड़ों इच्छुक अकीदतमंद आवेदन नहीं कर सके हैं। इसके चलते कई मुस्लिम संगठनों और धार्मिक नेताओं ने आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की है।
नवादा जिले में आयोजित एक विशेष बैठक में मजलिस उलेमा के जिला अध्यक्ष मौलाना अजमल कादरी ने कहा कि इस वर्ष हज यात्रा के लिए बेहद जल्दबाजी में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई, जबकि हज 2025 से लौटने वाले यात्रियों की वापसी भी पूरी नहीं हुई थी। उन्होंने बताया कि बहुत से लोगों को समय पर पासपोर्ट प्राप्त नहीं हुआ, जिससे वे आवेदन नहीं कर सके।
विशेष बैठक में मौलाना अबू सालेह नदवी ने भी अपनी चिंता जाहिर की और कहा कि हर साल हज यात्रा के बाद समीक्षा की जाती है, जिससे अगली बार की योजना बेहतर बनाई जा सके। लेकिन इस बार समीक्षा प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए सीधा आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई, जो उचित नहीं है। इस बैठक में उलेमाओं ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू से अपील की कि हज 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 31 अगस्त 2025 तक बढ़ाया जाए, ताकि सभी इच्छुक मुस्लिम श्रद्धालु आवेदन कर सकें।
गौरतलब है कि पहले हज यात्रा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई थी, जिसे बढ़ाकर 7 अगस्त किया गया। अब मुस्लिम समाज की ओर से फिर मांग उठ रही है कि इसे और बढ़ाया जाए। हज कमेटी ऑफ इंडिया से उम्मीद की जा रही है कि समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हुए आवेदन की तिथि में एक बार फिर से विस्तार किया जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Rahul-Savarkar Controversy : गांधी की विरासत और सावरकर का विवाद, क्या राहुल गांधी को जान का खतरा है?
PM मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच हुई बातचीत, भारत ने किया शांति बहाली का समर्थन
Parliament Monsoon Session: हंगामे के बीच विधेयक पारित, खड़गे बोले- ये लोकतंत्र से धोखा
Income Tax Bill 2025: संशोधित आयकर विधेयक से मुकदमों में आएगी कमी: बैजयंत पांडा
Double Voter Allegation: राहुल गांधी से चुनाव आयोग ने मांगे सबूत